'शक्ल देखी है उसकी... हिरोइन बनेगी?', एक्टिंग पर चिढ़ा सीमा हैदर का पति

30 Aug 2023

सीमा को लेकर गुलाम हैदर की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है. सऊदी से गुलाम हैदर का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें उसने सीमा की आने वाली फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

गुलाम का कहना है कि वो कोई अभिनेत्री नहीं है. फिल्म में क्या ही काम कर लेगी वो. गुलाम ने कहा, ''शक्ल देखी है उसकी? जैसी सीमा है वैसा ही अमित जानी है जो उस पर फिल्म बना रहा है.''

गुलाम ने कहा कि अमित जानी को शर्म आनी चाहिए कि किसी की निजी जिंदगी वो इस तरह बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश कर रहा है. वो भी सिर्फ पब्लिसिटी के लिए.

जानी फायरफॉक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी पर नाराजगी जताते हुए गुलाम ने कहा कि अगर फिल्म बनानी ही है तो कोई ढंग के टॉपिक पर बनाए.

दरअसल, अमित जानी ने गुलाम हैदर को व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज भेजा था. उसे भारत आने की दावत दी थी. कहा था कि वो सीमा के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं.

गुलाम ने कहा कि वो भारत तो जरूर आएगा. लेकिन न तो वो अमित जानी से मिलना चाहता है और नही उनसे कोई बात करना चाहता है.

गुलाम ने कहा कि मैं सिर्फ अपने बच्चों की खातिर भारत आऊंगा और उन्हें वापस अपने साथ लेकर जाऊंगा. सीमा को सचिन के साथ रहना है तो रहे.

सीमा को लेकर गुलाम ने कहा कि वो उसे फांसी की सजा दिलवाकर रहेगा. क्योंकि उसने जो भी किया वो बहुत गलत किया. न तो वो अच्छी बीवी बन पाई और न अच्छी मां.