पति गुलाम की तीसरी शादी की बात सुनते ही तिलमिला गई सीमा हैदर, कह डाली बड़ी बात
23 Aug 2023
पाकिस्तानी सीमा हैदर के पति गुलाम ने हाल ही में कहा था कि वह तीसरी शादी करने जा रहा है. उसी पर सीमा का रिएक्शन सामने आया है.
सीमा ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि चाहे गुलाम तीन शादियां करे या पांच, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
सीमा हैदर ने कहा कि मेरा गुलाम से कोई लेना देना नहीं है. अब मेरे लिए सचिन ही सब कुछ है. सचिन ही मेरा पति है.
गुलाम को लेकर सीमा ने यह भी कहा कि अगर वो सामने आ भी जाए तो हमारे बच्चे भी उसे नहीं पहचानेंगे.
सीमा ने कहा कि गुलाम तो 2019 से ही हमसे दूर चला गया था. उस समय बच्चे काफी छोटे थे. वो अगर सामने आ भी जाएगा तो बच्चे उसे पहचान भी नहीं पाएंगे.
हाल ही में गुलाम ने कहा था कि वह बच्चों को लेने भारत आएगा. इस सवाल पर सीमा ने कहा कि मेरे बच्चे उसे पिता नहीं मानते. वो कभी भी उसके साथ नहीं जाएंगे.
सीमा ने कहा कि सचिन को ही बच्चे अपना पिता मानते हैं. सचिन भी उन्हें अपनी संतान मानता है और उन्हें बहुत प्यार करता है.
बता दें, इस समय सीमा और सचिन के खिलाफ यूपी पुलिस जांच कर रही है. दोनों इस समय ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रहे हैं.
सचिन-सीमा की मुलाकात 2020 में PUBG गेम के जरिए हुई. फिर अफेयर शुरू हुआ और सीमा अपने बच्चों के साथ सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत आ गई.
ये भी देखें
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
कौन थीं हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश?
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल