चंद्रयान-3 की नई Photo देख सीमा हैदर का रिएक्शन, PAK पर कही बड़ी बात
15 Sept 2023
भारत के चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए पाकिस्तानी सीमा हैदर ने व्रत रखा था. फिर जब वो सफलतापूर्वक चांद पर लैंड हुआ तो उसने जमकर भारत की तारीफ भी की.
अब लगातार चंद्रयान चांद की तस्वीरें भेज रहा है. पूरी दुनिया भारत की इसे लेकर सराहना कर रही है. तो वहीं सीमा हैदर ने भी इस पर रिएक्शन दिया.
सीमा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि भारत इतनी तरक्की कर रहा है. मुझे गर्व है कि मैं भी भारतीय हो गई हूं. और भारत की कामयाबी यानी हर भारतवासी की कामयाबी.
सीमा ने कहा कि मैं भारतीय वैज्ञानिकों और पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उनकी बदौलत भारत इस मुकाम पर पहुंच गया है.
सीमा ने बताया कि मैंने चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग के लिए व्रत रखा था. भारत से मेरा और मेरे बच्चों का दिल का रिश्ता है. हम यही चाहते हैं कि हमारा भारत यूं ही तरक्की करता रहे.
सीमा ने कहा कि मैं भी चांद की तस्वीरें देखती रहती हूं जो चंद्रयान-3 भेजता है. चांद की तस्वीरों को देखकर मन खुश हो जाता है मेरा.
बता दें, सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन की खातिर पाकिस्तान से भागकर भारत आई है. साथ में अपने चार बच्चों को भी लाई है.
वह चाहती है कि अब वो भारत में ही रहे सचिन के साथ. वह सचिन को ही अपना पति बताती है. उसका कहना है कि सचिन से उसे वो प्यार मिला जो कभी भी उसे पहले पति गुलाम हैदर से नहीं मिला.
इसी के साथ सीमा अक्सर भारत की भी तारीफ करती रहती है. सीमा का कहना है कि पाकिस्तान में बिल्कुल भी आजादी नहीं है. जबकि, भारत में उसे आजाद महसूस होता है.
सीमा ने कहा कि फिलहाल उसके खिलाफ यूपी पुलिस जांच कर रही है. उसे उम्मीद है कि फैसला उसके हक में आएगा और उसे भारत में रहने दिया जाएगा.