'मैं तो उसपे मरती हूं, दुनिया से नहीं डरती हूं', बाहों में बाहें डाले सचिन-सीमा का वीडियो
29 August 2023
पाकिस्तानी सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा का नया वीडियो सामने आया है. इसमें दोनों एक गाने पर झूमते दिखे.
सीमा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. दोनों वीडियो में एक दूसरे की बाहों में बाहें डालते दिखे.
बैकग्राउंड में उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'जहर' का गाना डाला है. गाने के बोल हैं 'अगर तुम मिल जाओ, जमाना छोड़ देंगे हम'.
दोनों कभी शीशे के सामने वीडियो बना रहे हैं तो कभी सेल्फी मोड में वीडियो बना रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने एक और वीडियो पर रील बनाई है. इसमें वे 'मैं तो उसपे मरती हूं, दुनिया से नहीं डरती हूं' गाने पर रोमांटिक होते दिखे.
यह गाना अजय देवगन की फिल्म 'कयामत' का गाना है. बता दें, सीमा और सचिन अक्सर इस तरह के रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहे हैं.
यूजर्स भी उनकी रील्स को खूब पसंद करते हैं. सीमा और सचिन के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 26 हजार फॉलोअर्स हैं.
रोवर का नेविगेशन कैमरा जो फोटो भेजता है, उनसे अधिकतम 5 मीटर तक का रास्ता बनाया जा सकता है. एकबार में रोवर मैक्सिमम 5 मीटर चल सकता है.
ये भी देखें
दिल्ली में आज 200 से भी कम AQI, जानें आपके शहर में कैसा है प्रदूषण का स्तर
बारिश के बाद से 'साफ' हुई दिल्ली की हवा, जानें अपने शहर का AQI
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल
दिल्ली-NCR सहित इन जगहों पर होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल