‘नफरत में किए 4 बच्चे, प्यार में तो…’, सीमा पर ये क्या बोल गईं झींगुर वाली भाभी
13 Aug 2023
पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर के प्रेमी सचिन को लप्पू और झींगुर बताने वाली पड़ोसन भाभी ने इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है.
सचिन की पड़ोसन इन भाभी का नाम मिथिलेश भाटी है. उनके सचिन को लेकर झींगुर और लप्पू वाले डायलॉग के मीम्स, गाने और अब तो रैप भी बन रहे हैं.
'यूपी तक' से बातचीत में मिथिलेश ने सीमा हैदर को लेकर ऐसी बात कह डाली जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वायरल भाभी मिथिलेश ने कहा कि ये कैसा प्यार है जो PUBG के जरिए सीमा को सचिन से हो गया. इसे प्यार नहीं कहते. प्यार तो उसने गुलाम हैदर से भी किया था.
मिथिलेश ने कहा कि सीमा के गुलाम से 4 बच्चे हैं. क्या उसने नफरत में ही चार बच्चे पैदा कर दिए? इस हिसाब से तो वह सचिन के साथ दर्जन भर बच्चे पैदा कर देगी.
इसी के साथ मिथिलेश ने कहा कि रबूपुरा के जो लोग सीमा-सचिन को सपोर्ट कर रहे हैं. अगर यही चीज उनके घर की बेटी या बेटा करते तो शायद उनका नजरिया कुछ और ही होता.
भाभी मिथिलेश ने कहा कि जो भी लोग सीमा को 'भाभी-भाभी' कह रहे हैं, वो सिर्फ मजे के लिए कह रहे हैं. अगर एक दिन भी सीमा को उनके घर में रहने की जरूरत पड़ी तो सभी पीछे हट जाएंगे.