सीमा v/s गुलाम... एक दूसरे पर जमकर बरसे शौहर और बेगम

25 Aug 2023

पाकिस्तानी सीमा हैदर और उसके पति गुलाम के बीच लगातार बहस जारी है. गुलाम सऊदी अरब से वीडियो के जरिए सीमा को लेकर कई बातें कह रहा है.

तो वहीं, सीमा हैदर भी भारत से गुलाम को अय्याश पति और एक गैरजिम्मेदार पिता बता रही है.

गुलाम ने कहा कि सीमा न एक अच्छी पत्नी है और न ही अच्छी मां. अगर वो अच्छी मां होती तो अपने पति और बच्चों को छोड़कर गैर मर्द के पास न जाती.

वहीं, सीमा ने कहा कि गुलाम अच्छा पति नहीं है. उसने कई महिलाओं के साथ संबंध रखे. वह शादी के बाद से उसके साथ मारपीट करने लगा था.

सीमा का आरोप है कि कई बार वो उसे जूते-चप्पलों से मारता पीटता और घर से निकाल देता. तो कई बार वह दूसरी महिलाओं के साथ अय्याशी करते हुए भी पकड़ा गया.

जहां गुलाम का कहना है कि वह सीमा और बच्चों की खातिर ही सऊदी अरब में नौकरी करने गया था. तो सीमा का कहना है कि वो वहां उन्हें खुद छोड़कर गया है.

गुलाम ने कहा कि उसी के पैसों की मदद से सीमा पाकिस्तान से भागकर भारत चली गई और साथ में बच्चों को भी ले गई. सीमा ने कहा कि वह गुलाम के जुल्म से परेशान होकर सचिन के पास आई है.

सीमा ने कहा कि जो प्यार उसे सचिन से मिला वो कभी भी गुलाम से नहीं मिला. अगर गुलाम अच्छे से रहता तो वह कभी भी भारत नहीं आती.

जहां एक तरफ सीमा का कहना है कि गुलाम ने उसे जुबानी तलाक दिया है. तो वहीं, गुलाम का कहना है कि उनके बीच कोई तलाक नहीं हुआ है.

गुलाम का कहना है कि वह बच्चों को वापस लेने भारत जरूर आएगा. लेकिन सीमा कहती है कि बच्चे उसे अपना पिता मानते ही नहीं हैं. क्योंकि उसने कभी भी बच्चों की परवाह नहीं की.

खैर मियां-बीवी की जुबानी जंग अभी भी जारी है. रोज नए वीडियो के जरिए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

देखना ये होगा कि क्या सीमा को पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा या भारत में ही रहने दिया जाएगा.