आंखों में आंसू, चेहरे पर गम… सीमा की जुदाई में इस हाल में है गुलाम
12 Aug 2023
पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है. तो वहीं, सीमा का पति गुलाम हैदर लगातार भारत सरकार से गुहार लगा रहा है कि उसकी बीवी बच्चों को वापस उसके पास भेज दिया जाए.
गुलाम हैदर सऊदी अरब में नौकरी करता है और पिछले चार सालों से वहीं है. गुलाम लगातार यही बात कह रहा है कि वो सीमा को माफ करने के लिए तैयार है. बस वो वापस लौट आए.
लेकिन सीमा उसके पास वापस लौटना नहीं चाहती है. सीमा का कहना है कि गुलाम से उसकी तलाक हो चुका है. लेकिन गुलाम का कहना है कि उनका तलाक नहीं हुआ है.
पाकिस्तानी यूट्यूबर मोहसिन लगातार गुलाम की बात अपने चैनल के जरिए लोगों तक पहुंचा रहे हैं. गुलाम हर वीडियो में बस एक ही बात कहता है कि सीमा तुम लौट आओ.
गुलाम ने कहा कि पता नहीं उसे कैसा लग रहा है. उसे कुछ समझ नहीं आ रहा कि इस समय वो कैसा फील कर रहा है.
कई यूजर्स गुलाम के इस वीडियो को देख चुके हैं और उसके लिए दुआ भी मांग रहे हैं कि उसका परिवार एक बार फिर साथ हो जाए.
इस वीडियो में गुलाम के चेहरे पर उदासी और आंखों में आंसू दिखाई दिए. साथ ही एक शायरी भी इस वीडियो के साथ डाली गई है.
गुलाम का कहना है कि वो आज भी सीमा से उतना ही प्यार करता है जितना पहले करता था. बच्चों की उसे बहुत याद आती है.
इसी के साथ उसने ये भी कहा कि अगर सीमा को पाकिस्तान जाने में डर लग रहा है तो वह उसके पास सऊदी अरब में भी रह सकती है.
बता दें, फिलहाल सीमा अपने कथित प्रेमी सचिन मीणा के साथ यूपी के नोएडा में रह रही है. उसके खिलाफ अभी केस चल रहा है.