ADITYA-L1 की सफल लॉन्चिंग पर पाकिस्तानियों ने अपने ही देश को खूब कोसा

3 सितंबर 2023

चंद्रयान-3 के बाद इसरो ने शनिवार को ADITYA-L1 की भी सफल लॉन्चिंग कर इतिहास रच दिया.

भारत की इस सफलता पर पाकिस्तान के लोगों का रिएक्शन भी सामने आया है.

अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत के आगे बढ़ने पर पड़ोसी देश के एक शख्स ने कहा, पाकिस्तान अपनी मौत खुद मरेगा.

वहीं दूसरे पाकिस्तानी नागरिक ने कहा,  भारत और पाकिस्तान का कोई  मुकाबला नहीं है, वो 100 कदम आगे हैं.

एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने कहा इंडिया 100 कदम आगे हैं और हम  जीरो पर खड़े हैं.

पाकिस्तानी बुद्धिजीवी साजिद तरार ने कहा, भारत के लोग अमेरिका से डिग्री लेकर भारत जाते हैं और पाकिस्तान के लोग भूखमरी की वजह से देश छोड़ते हैं.

एक पाकिस्तानी बुजुर्ग ने स्थानीय चैनल से बात करते हुए  ADITYA-L1 को लेकर कहा कि भारत चांद और सूरज पर चला गया और हम जमीन के नीचे चले गए हैं. 

वहीं एक पाकिस्तानी युवक ने भारत की सफलता पर कहा कि पाकिस्तान के लोग अब घास ही खाएंगे क्योंकि आपके पास कोई विकल्प नहीं है.