By Aajtak.in
22, May 2023
झारखंड के पलामू में 12 वर्षीय लड़की की 45 साल के शख्स से शादी करवाई जा रही थी.
सूचना मिलते ही पुलिस, सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और यह शादी रुकवाई..
पुलिस ने फौरन दूल्हा बने शख्स को गिरफ्तार कर लिया और लड़की को बालिका गृह भिजवा दिया.
पूछताछ में पता चला कि लड़की के घर वालों ने ही इस रिश्ते के लिए हामी भरी थी.
पुलिस लड़की के घर वालों से भी पूछताछ कर रही है. फिलहाल इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
इससे पहले मध्य प्रदेश के आगर मालवा से भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था.
यहां एक मां ही जबरदस्ती अपनी नाबालिग बेटी की शादी करवा रही थी. लेकिन महिला के पति ने फोन करके पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंच कर शादी रुकवाई और आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया.