एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी रील लाइफ की वजह से तो फेमस हैं हीं, लेकिन इन दिनों वह अपनी रियल लाइफ में किए गए एक काम को लेकर बेहद चर्चा बटोर रहे हैं
फेमस एक्टर पंकज त्रिपाठी के फिल्मी दुनिया से बाहर किए गए इस नेक काम की शासन और प्रशासन तक ने सराहना की है
यह प्रशंसा पंकज त्रिपाठी के ही गृह जिले गोपालगंज के DM डॉ. नवल तिवारी (IAS) ने की है और साथ ही एक्टर को धन्यवाद भी कहा है
दरअसल, मुंबई में रहने वाले पंकज त्रिपाठी ने अपने पैसों से गोपालगंज जिले स्थित बेलसंड गांव के जर्जर पड़े स्कूल का कायाकल्प करवाया है
मरम्मत और रंग रोगन से बेलसंड को सरकारी स्कूल एकदम चमचमा उठा है और इमारत की दशा की बदल गई है
गोपालगंज जिला प्रशासन इस नेक कार्य को लेकर एक्टर पंकज त्रिपाठी का धन्यावाद करते नहीं थक रहा
गोपालगंज के गौरव ने पंकज त्रिपाठी ने पिताजी के नाम पर स्थापित (पं. बनारस तिवारी हेमवंती देवी फाउंडेशन) विद्यालय का जीर्णोद्धार कराया है. जिला प्रशासन उनके इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापन करता है
बता दें कि पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 को बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव हुआ था. वे एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं
पंडित बनारस त्रिपाठी और मां हेमवंती त्रिपाठी के चार बच्चों में पंकज त्रिपाठी सबसे छोटे बेटे हैं. त्रिपाठी ने 15 जनवरी 2004 को मृदुला त्रिपाठी से शादी की थी. दोनों की एक बेटी का नाम आशी है
साल 2004 में 'रन' और 'ओमकारा' में छोटी भूमिका के साथ पंकज त्रिपाठी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. तब से वह 60 से अधिक फिल्मों और करीब 60 टेलीविजन शो में काम कर चुके हैं
साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फिल्म से पंकज को फिल्मी दुनिया में बड़ी पहचान मिली.
फिल्म 'न्यूटन' में अभिनय के लिए एक्टर पंकज त्रिपाठी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला चुका है.