लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सदन में घुस गए और दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए जिसके बाद इन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. देखें वीडियो.
Credit: PTI
कार्यवाही के दौरान मौजूद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि जो युवक गैलरी से अंदर कूदे उनके हाथ में भारी-भरकम कुछ था जिससे गैस निकल रही थी.
Pic Credit: @DrSenthil_MDRD
जो दो युवक संसद में घुसे उनमें से एक का नाम सागर बताया जा रहा है. दोनों ही युवक लोकसभा विजिटर पास पर परिसर में आए थे.
Credit: PTI Video Grab
सांसद दानिश अली ने बताया कि दोनों लोग मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे.
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने बताया कि अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे. इन कनस्तर से पीला धुआं निकल रहा था. उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने का प्रयास कर रहा था. (Credit: @DrSenthil_MDRD)
इस पूरे मामले के बाद संसद भवन के बाहर एक महिला और पुरुष संसद के बाहर नारेबाजी करते दिखाई दिए.
Credit:ANI