सदन में कूद कर युवकों ने यूं फैलाया धुआं, वीडियो में देखें पूरी घटना

13 Dec 2023

Credit: Pic Credit: @DrSenthil_MDRD

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक सदन में घुस गए और दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गए जिसके बाद इन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. देखें वीडियो. 

Credit:  PTI

कार्यवाही के दौरान मौजूद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि जो युवक गैलरी से अंदर कूदे उनके हाथ में भारी-भरकम कुछ था जिससे गैस निकल रही थी.

Pic Credit: @DrSenthil_MDRD

जो दो युवक संसद में घुसे उनमें से एक का नाम सागर बताया जा रहा है. दोनों ही युवक लोकसभा विजिटर पास पर परिसर में आए थे. 

Credit: PTI Video Grab

सांसद दानिश अली ने बताया कि दोनों लोग मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे. 

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने बताया कि अचानक करीब 20 साल के दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे. इन कनस्तर से पीला धुआं निकल रहा था. उनमें से एक अध्यक्ष की कुर्सी की ओर भागने का प्रयास कर रहा था. (Credit: @DrSenthil_MDRD)

इस पूरे मामले के बाद संसद भवन के बाहर एक महिला और पुरुष संसद के बाहर नारेबाजी करते दिखाई दिए. 

Credit:ANI