कमल के फूल वाली शर्ट, नेहरू जैकेट और खाकी पैंट...अबसे इस पोशाक में नजर आएगा संसद का स्टाफ

aajtak.in

12 Sept 2023

18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र शुरू होना है. ये विशेष सत्र 22 सितंबर तक चलेगा.

माना जा रहा है कि इस विशेष सत्र के दौरान, विधिवत पूजा-अर्चना के साथ सांसदों का नए भवन में प्रवेश होगा. 

19 सितंबर से सदन की कार्यवाही नए संसद भवन में चलेगी. इस सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में होगी और समापन नए भवन में.

पुराने से नए संसद भवन में शिफ्ट होने के साथ ही संसद के कर्मचारियों की ड्रेस में बदलाव देखने को मिलेगा. 

संसद भवन के स्टाफ की पोशाक बदलने जा रही है. सचिवालय के कर्मचारियों का परिधान बंद गला सूट से बदल कर मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट कर दी जाएगी. 

उनकी शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग की होगी जिन पर कमल का फूल बना होगा और वे खाकी रंग की पैंट पहनेंगे.

संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के मार्शल की ड्रेस भी इस विशेष सत्र से बदल जाएगी. 

बताया जाता है कि संसद के इस विशेष सत्र में दोनों सदनों के मार्शल मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे. वहीं, सफारी सूट की जगह अब ये कैमोफ्लेज ड्रेस में नजर आएंगे

संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नई पोशाक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी यानी निफ्ट ने डिजाइन की है.

अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.