तोते ने खोला मालकिन की हत्या का राज, 9 साल बाद हुई सजा
By Aajtak.in
24 March 2023
उत्तर प्रदेश के आगरा में नीलम नाम की महिला की 9 साल पहले हत्या कर घर में लूटपाट की गई थी. महिला के कुत्ते को भी बदमाशों ने मार दिया था.
महिला की हत्या के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इसी बीच महिला पालतू तोता महिला के भांजे का नाम बार-बार ले रहा था. यह बात महिला के पति ने पुलिस को बताई.
इसके बाद पुलिस ने भी तोते से बात की. इस दौरान तोता लगातार कहता रहा कि आशू आया था.
पुलिस ने महिला के भांजे आशुतोष को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
महिला की हत्या और लूट का यह केस बीते 9 साल से कोर्ट में चल रहा था. इसी बीच महिला के पति की कोरोनाकाल में मौत हो गई, फिर बेटियों ने केस लड़ा.
आगरा में विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र मोहम्मद राशिद ने सुनवाई की, आशुतोष गोस्वामी और उसका दोस्त रानी मैसी दोषी साबित हुआ.
कोर्ट ने 9 साल बाद अपने फैसले में हत्या के दोषी आशुतोष गोस्वामी और रानी मैसी को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 72 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.