पटना-रांची के बीच पहली बार दौड़ी वंदे भारत ट्रेन, देखें VIDEO

12 June 2023

By: Aajtak.in

पटना और रांची के बीच आज (सोमवार), 12 जून 2023 को वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का ट्रायल रन शुरू हुआ है.  

वंदे भारत एक्सप्रेस आज पहली बार पटना से रांची के लिए रवाना हुई. यह ट्रेन ट्रायल रन के लिए सुबह 6:55 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 से चली.

यह ट्रेन महज 6 घंटे में ही रांची से पटना और पटना से रांची का सफर पूरा करा सकेगी.  

वंदे भारत एक्सप्रेस आज (सोमवार) जब ट्रायल रन के लिए रवाना हुई तो इसमें केवल रेलवे स्टाफ ही मौजूद रहा. इस ट्रेन में सफर के लिए यात्रियों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.

ट्रायल के बाद जल्द ही रेलवे की तरफ से इस ट्रेन के परिचालन की तारीख तय की जाएगी.

इस ट्रेन की टाइमिंग और किराया क्या होगा यह भी जल्द ही साफ कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि जून महीने आखिरी सप्ताह में इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएग...