3 March 2024
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे. बीजेपी ने उन्हें बॉलीवुड अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ मैदान में उतारा था.
बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें आसनसोल से पवन सिंह को टिकट दिया था.
अब पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में टिकट के लिए उन्होंने बीजेपी आलाकमान का आभार जताया. साथ चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई.
दरअसल, आसनसोल से पवन सिंह के नाम की घोषणा के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस ने उन पर हमला बोल दिया था. सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से आक्रोश खड़ा करने की कोशिश की गई.
खासतौर पर पवन सिंह के बंगाल की बेटी को लेकर गाए गए गानों के साथ ही बंगाल की अस्मिता और संस्कृति को खतरा बताते हुए उनके खिलाफ कैंपेन चला.
टीएमसी नेता साकेत गोखले ने लिखा कि पवन सिंह महिलाओं को लेकर अश्लील वीडियो बनाते हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि बीजेपी नेता अमित मालवीय तारीफ करते हैं.
सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो शेयर किए जाने लगे. बंगाल में भी बड़ी संख्या में न केवल टीएमसी बल्कि बीजेपी नेताओं ने भी उनकी आलोचना की थी.
बीजेपी नेता और पूर्व गवर्नर तथागत राय ने भी पवन सिंह को आसनसोल से खड़ा करने के लिए BJP की आलोचना की. ऐसे में पवन सिंह पर लगातार सवाल भी खड़े हो रहे थे.
'आजतक' ने पवन सिंह से विवादित गानों के बारे में जब सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'उसको अलग नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. गाने को लीरिक्स राइटर लिखते हैं, हमारा काम गाना होता है.'