हरियाणा के कैथल में एक सांड 4 मंजिला भवन पर पहुंच गया.
इसकी सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग की टीम सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को बेहोश करके क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया.
यह घटना कैथल के अंबाला रोड पर मिलन पैलेस के पास की है.
पहले लोगों ने सांड को सीढ़ियों से उतारने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहें.
इसके बाद उसे उतारने के लिए बड़ी हाइड्रोलिक क्रेन मंगवाई गई.
इसके लिए सांड को दो बेहोशी के इंजेक्शन लगाए गए.
फिर उसे मजबूत बेल्टों से बांधकर क्रेन के सहारे सुरक्षित नीचे उतारा गया.
इस दौरान सांड के रेस्कयू ऑपरेशन को देखने के लिए भारी भीड़ भी जमा हो गई थी.