7 Mar 2024
By Aajtak.in
अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर सचिन के साथ नोएडा के रबूपुरा में रहती हैं.
सीमा और सचिन दोनों सोशल मीडिया में छाए रहते हैं. दोनों वीडियो, रील्स बनाने के शौकीन हैं.
सीमा को रील बनाने शौक शुरू से ही था. अब सीमा ने सचिन के साथ मिलकर यूट्यूब चैनल पर काम करना शुरू कर दिया है.
सीमा और सचिन इन दिनों पूरी तरह यूट्यूब पर काम कर रहे हैं और जमकर कमाई कर रहे हैं.
यूट्यूब पर सीमा के करीब 13 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हो गए हैं. इनकी पहली कमाई 45 हजार रुपये हुई थी.
सीमा से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या कभी सचिन या उनके साथ ऐसा हुआ है कि बाहर कहीं जाने पर लोगों ने पहचान लिया हो और बात करनी या फोटो खिंचवानी चाही हो?
सवाल के जवाब में सीमा ने कहा कि मैं बाहर नहीं जाती, लेकिन मीना जी (सचिन) के साथ जरूर हुआ है. सचिन कहीं बाहर या शादी में जाते हैं तो परेशान हो जाते हैं.
सीमा ने कहा कि सचिन बाजार जाते हैं तो लोग कहते हैं कि वो देखो सचिन जा रहा है. लोग पहचान लेते हैं.
सीमा ने कहा कि किसी शादी से आकर सचिन बताते हैं कि सीमा मैंने वहां खाना ही नहीं खाया. लोगों ने घेर लिया था. फोटो खिंचवाते खिंचवाते थक जाता हूं.