पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को पूजा-पाठ करने के लिए सोमनाथ मंदिर पहुंचे.
मंदिर पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भगवान शिव का अभिषेक किया.
इस दौरान वो शिव की भक्ति में लीन नजर आए.
पीएम के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
पीएम ने मंदिर परिसर में मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया.
सोमनाथ मंदिर में दर्शन के अलावा पीएम वेरावल भी गए.
वेरावल में आयोजित एक जनसभा को पीएम मोदी ने संबोधित किया.
पीएम ने जबर्दस्त समर्थन की अपील की ताकि 'नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र' तोड़ सकें.