Edtech Unicorn Physics Wallah के को-फाउंडर और सीईओ अलख पांडे विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलख पांडे अपनी मंगेतर शिवानी दुबे संग इसी फरवरी महीने में सात फेरे लेंगे
फिजिक्ट के फेमस टीचर अलख और पत्रकार शिवानी की ग्रैंड वेडिंग नई दिल्ली के पांच सितारा होटल से होगी
शिवानी दुबे और अलख पांडे की सगाई पिछले साल 3 मई हो हुई थी. शिवानी ने इंगेजमेंट सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं
अलख और उनकी मंगेतर शिवानी दोनों ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) के रहने वाले हैं. शिवानी ने मीडिया की पढ़ाई की है
पढ़ने में तेज अलख पांडे ने 12वीं क्लास के बाद एक कोचिंग में 3 हजार रुपये महीने में पढ़ाना शुरू कर दिया था
अलख ने कानपुर IIT में साल 2015 में B.Tech की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया और फिर थर्ड ईयर में कॉलेज छोड़ पढ़ाने लगे थे
टीचर बने अलख पांडेय ने साल 2017 में फिजिक्सवाला नाम से एक यूट्यूब चैनल खोला और उस पर क्लासेज के वीडियोज अपलोड करने लगे
कोरोना काल में NEET और JEE की तैयारी कर रहे बच्चों की परेशनियों को देखते हुए अलख ने अपने दोस्त प्रतीक माहेश्वरी संग मिलकर एक मोबाइल App तैयार किया
देखते ही देखते यह टीचर छात्र-छात्राओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गया. इसी खूबी के चलते फिजिक्सवाला यूट्यूब चैनल के 9.73 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए
साल 2020 में फिजिक्सवाला को कंपनी एक्ट में शामिल किया गया. आज एडटेक कंपनी की नेटबर्थ 1.1 बिलियन तक पहुंच गई है. साथ ही यह कंपनी देश की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनियों में शामिल हो चुकी है.