और खतरनाक हुई 'पिनाका', दुश्मनों की उड़ेगी नींद!

चीन और पाकिस्तान की ओर से किसी भी खतरे से निपटने के लिए सेना लगातार खुद को अपग्रेड कर रही है. 

Credit: PTI

इसी क्रम में डीआरडीओ और भारतीय सेना पिनाका एमके-1 (ERPS) रॉकेट सिस्टम का टेस्ट कर रही है. 

Credit: PTI

यह टेस्ट जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में कुछ दिनों से जारी है. इसका वीडियो भी सामने आया है. 

Credit: ANI

पिनाका का यह अपग्रेड वर्जन करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद टारगेट पर अचूक निशाना लगा सकता है. 

Credit: PTI

यह रॉकेट अपने साथ 100 किलो तक का वॉरहेड ले जा सकता है. इससे सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी.

Credit: PTI

ये रॉकेट दागने के बाद भी अपनी दिशा को मोड़ सकती है. निशाना बदलने पर भी सटीक तरीके से हिट करती है. 

Credit: PTI

एक गाइडेड मिसाल की तरह यह गाड़ी, बंकर, बेड़े, तोप या किसी भी टारगेट पर सटीक निशाना लगा सकता है.

Credit: PTI

15 फुट लंबी मिसाइल का वजन लगभग 280 किलो है. कारगिल युद्ध में भी इसका इस्तेमाल किया जा चुका है. 

Credit: PTI
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More