और खतरनाक हुई 'पिनाका', दुश्मनों की उड़ेगी नींद!
चीन और पाकिस्तान की ओर से किसी भी खतरे से निपटने के लिए सेना लगातार खुद को अपग्रेड कर रही है.
इसी क्रम में डीआरडीओ और भारतीय सेना पिनाका एमके-1 (ERPS) रॉकेट सिस्टम का टेस्ट कर रही है.
यह टेस्ट जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में कुछ दिनों से जारी है. इसका वीडियो भी सामने आया है.
पिनाका का यह अपग्रेड वर्जन करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद टारगेट पर अचूक निशाना लगा सकता है.
यह रॉकेट अपने साथ 100 किलो तक का वॉरहेड ले जा सकता है. इससे सेना की मारक क्षमता काफी बढ़ जाएगी.
ये रॉकेट दागने के बाद भी अपनी दिशा को मोड़ सकती है. निशाना बदलने पर भी सटीक तरीके से हिट करती है.
एक गाइडेड मिसाल की तरह यह गाड़ी, बंकर, बेड़े, तोप या किसी भी टारगेट पर सटीक निशाना लगा सकता है.
15 फुट लंबी मिसाइल का वजन लगभग 280 किलो है. कारगिल युद्ध में भी इसका इस्तेमाल किया जा चुका है.