18 Sept 2024
रिपोर्टः अरविंद शर्मा
ताजमहल पर मौसम का प्रभाव: आगरा में हाल ही में हुई भीषण बारिश (351 मिमी) के बाद ताजमहल के मुख्य गुंबद में पहली बार पानी टपकने की घटना सामने आई है.
ताजमहल की नक्काशी पर धीरे-धीरे असर पड़ रहा है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के अनुसार, कई जगहों पर गुंबद में दरारें आ चुकी हैं और नक्काशी फीकी पड़ने लगी है.
यमुना नदी की तरफ मुख्य गुंबद पर पहली बार एक पौधा उगते देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ASI ने तुरंत उसे हटा दिया.
बारिश के बाद ताजमहल के बगीचे तालाब में तब्दील हो गए. एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पार्क के लेफ्ट साइड में पानी भर गया था. ASI का कहना है कि निकासी की प्रक्रिया में 10-15 मिनट लगते हैं.
ASI के सुपरीटेंडेंट राज कुमार पटेल ने बताया कि स्मारकों पर उगने वाले पौधे आम होते हैं, लेकिन उन्हें समय पर निकालना जरूरी है. बड़े पौधे जड़ों से संरचना को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
ताजमहल परिसर में झाड़ियों के पास पर्यटक टॉयलेट कर रहे थे, इसका वीडियो वायरल हुआ, जिसने सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर सवाल खड़े कर दिए.
ताजमहल के वॉशरूम में कुछ पर्यटक अर्धनग्न हालत में घूमते दिखे थे. इसका वीडियो वायरल हुआ. ASI ने सफाई दी कि वे लोग कपड़े उतारकर टॉयलेट जा रहे थे, यहां कोई नहाने नहीं गया था.
ASI ने माना कि ताजमहल के कुछ हिस्सों में पानी का ठहराव हो सकता है, खासकर बारिश के बाद, लेकिन इसका स्थायी समाधान तलाशने का प्रयास किया जा रहा है.
ताजमहल के गुंबद और अन्य हिस्सों के जॉइंट्स में धूल और पानी जमा होने से पौधे उगने की समस्या होती है. समय-समय पर इनकी सफाई की जाती है.