एयरपोर्ट के सामने उड़ते दिखे प्लास्टिक के जहाज, क्या है कहानी

26 Mar 2025

रिपोर्ट: विजय कुमार रामचंद्र

यह मामला महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में स्थित एयरपोर्ट का है. यहां हवाई सेवाएं फिलहाल बंद चल रही हैं.

Photo: Aajtak

यहां के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द यहां से फ्लाइट सुविधा शुरू की जाए.

Photo: Aajtak

सोलापुर के स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां एयरपोर्ट होने के बाद भी विमान सेवा चालू नहीं है, इसकी वजह से परेशानी हो रही है.

Photo: Aajtak

अपनी मांगों को लेकर संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सोलापुर हवाई अड्डे के बाहर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया.

Photo: Aajtak

संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ता अपने साथ प्लास्टिक के हवाई जहाज और गैस वाले बैलून लेकर पहुंचे थे.

Photo: Aajtak

कार्यकर्ताओं ने हवाई पट्टी के सामने गैस वाले बैलून में प्लास्टिक के हवाई जहाज बांधकर हवा में उड़ा दिए.

Photo: Aajtak

कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से प्लास्टिक के हवाई जहाज उड़ाकर अपनी नाराजगी जताई और मांग की कि जल्द से जल्द हवाई सेवा बहाल की जाए.

Photo: Aajtak

संभाजी ब्रिगेड सोलापुर के जिला अध्यक्ष शाम कदम ने कहा कि सोलापुर की हवाई सेवा बंद होने से उद्योगों, व्यापार और पर्यटन को नुकसान हो रहा है.

Photo: Aajtak

उन्होंने कहा कि लोगों को भी यात्रा में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को लेकर प्रतीकात्मक रूप से प्लास्टिक के जहाज उड़ाकर मांग को प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश की है.

Photo: Aajtak