बर्फीली वादियों में कूड़ा ही कूड़ा... एक दिन में उठाया गया 400 किलो वेस्ट

31 Jan 2025

उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में इस बार जनवरी के मध्य तक  भारी बर्फबारी देखने को मिली. 

इस बार यहां रिकॉर्डतोड़ पर्यटक भी पहुंचे. अब धीरे-धीरे बर्फ पिघल रही है तो औली की ढलानों में बर्फ पिघलने के साथ ही भारी मात्रा में कूड़ा देखने को मिल रहा है.

ऐसे में औली की वादियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया और बर्फ सहित अन्य जगहों से 400 किलो ग्राम कूड़ा उठाया गया.

पर्यटकों द्वारा इस क्षेत्र में काफी मात्रा में प्लास्टिक वेस्ट को इधर-उधर फेंका गया है.

नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ द्वारा लगभग 400 किलो ग्राम कूड़ा उठाया गया.