पहली बार लेने जा रहे हैं पीएम किसान योजना का लाभ, ऐसे चेक करें अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं

20 Sep 2024

आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सहायता देने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है.

इसी क्रम में सरकार की तरफ से किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी चल रही है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों को साल में तीन बार 2,000 रुपये दिए जाते हैं, यानी सालाना कुल 6,000 रुपये का लाभ दिया जाता है. 

वहीं, इस बार उम्मीद की जा रही है कि 18वीं किस्त जल्द जारी की जाएगी. तो चलिए जानते हैं आपके खाते में 18वीं किस्त के पैसे आएंगे या नहीं.

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए. इसके जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आएंगे या नहीं.

इसके लिए आपको इस लिंक https://pmkisan.gov.in/FarmerStatus.aspx पर जाना होगा.

इसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कर कैप्चा भरें. जिसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी मिल जाएगी. यानी आप इस योजना के पात्र हैं या नहीं.

अगर आप योजना से जुड़े हैं और 18वीं किस्त का लाभ पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ई-केवाईसी करवाना होगा, नहीं तो आपके पैसे अटक सकते हैं.