30 Dec 2022 By: aajtak.in

कुछ ऐसा था मां हीरा बा से PM नरेंद्र मोदी का जुड़ाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा नहीं रहीं. 100 साल की उम्र में शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मोदी को अपनी मां से बेहद लगाव था और जब भी वो गुजरात दौरे पर जाते तो  मां से जरूर मिलने की कोशिश करते थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पीएम ने बताया, 'मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.' 

Pic Credit: urf7i/instagram

पीएम जब भी मां से मिल पाते, वो टेबल पर बैठकर अपनी मां के साथ खाना खाते थे और फिर उनसे घंटों बातें किया करते थे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पीएम के मुताबिक, उनकी मां कभी खाना बर्बाद नहीं करती थीं और जितना खाना हो उतना ही भोजन अपनी थाली में लेती थीं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मोदी अपनी मां के ज्यादा करीब इसलिए भी थे क्योंकि उन्होंने काफी मुश्किलों से गुजर कर परिवार का लालन-पालन किया था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पीएम ने एक बार बताया था, 'दिल्ली से मैं जब भी गांधीनगर जाता हूं, उनसे मिलने पहुंचता हूं, तो मुझे अपने हाथ से मिठाई जरूर खिलाती हैं.'' 

Pic Credit: urf7i/instagram

नरेंद्र मोदी ने जब घर छोड़ने का फैसला किया था तो उनकी मां को इसका आभास हो गया था. वो बोलीं कि तुम्हारा जो मन करे वो करो, लेकिन अपनी जन्मपत्री एक बार दिखा लो. 

Pic Credit: urf7i/instagram

पीएम ने बताया, 'पिताजी मेरी जन्मपत्री के साथ एक ज्योतिषी से मिले.  ज्योतिषी ने कहा था कि उसकी तो राह ही कुछ अलग है, ईश्वर ने जहां तय किया है, वो वहीं जाएगा.'

Pic Credit: urf7i/instagram

मोदी ने बताया था कि उनके पीएम बनने के बावजूद उनकी माता आज भी स्वयं उन्हें ही पैसा देती हैं. जब वे उनसे मिलने जाते हैं तो मां उन्हें सवा रुपये पक्का हाथ में देती थीं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मोदी मां को कुछ दिनों के लिए लोक कल्याण मार्ग पर ले आए थे. मोदी ने कहा था कि मां मुझे कहा करती थी कि तुम मेरे पीछे क्यों समय खराब करोगे? मैं यहां क्या करूंगी? 

Pic Credit: urf7i/instagram

बेहद गरीबी के बावजूद मां हीराबेन ने किस तरह नरेंद्र मोदी और बाकी संतानों को इस मुकाम तक पहुंचाया, पढ़िए उनके संघर्ष की कहानी. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Click Here