छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने आज 5 नवंबर को राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
इसी के साथ चंद्रगिरी में उनकी मुलाकात आचार्य विद्यासागर महाराज से हुई, जहां उन्होंने महाराज के चरण छूकर आशीर्वाद लिया.
इस तस्वीर में थाली में रखे रंग-बिरंगे मोदक, पैर छूते हुए मोदी और आशीर्वाद देते हुए विद्यासागर महाराज नजर आ रहे हैं.
पीएम मोदी ने यह तस्वीरें अपने आधिकारिक X अकाउंट पर शेयर की हैं.
दरसअल, पीएम चुनाव से पहले प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं.
बता दें कि छत्तीगढ़ का विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होने वाला है. चुनाव आयोग की तरफ से 7 नवंबर और 17 नवंबर तारीख तय की गई है.