13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'गंगा विलास क्रूज' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
इसके बाद यह क्रूज 51 दिनों में 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.
काशी से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हुए पटना, कलकत्ता, ढाका और डिब्रूगढ़ तक जाएगी.
गंगा विलास क्रूज में कुल 18 कमरे है. इसके अलावा क्रूज में जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी है.
क्रूज में कुल 40 क्रू मेंबर भी इसमें सवार लोगों को सारी सुविधा मुहैया कराने के लिए रहेंगे.
31 यात्रियों को एक फाइव स्टार होटल से ज्यादा गंगा विलास क्रूज में सुख सुविधाएं मिलेंगी.
भारत में जल परिवहन की सबसे लंबी और रोमांचकारी रिवर क्रूज़ यात्रा वाराणसी से 13 जनवरी 2023 को निकलेगी.
गंगा विलास क्रूज भारत में निर्मित पहला रिवरशिप है, जो काशी से बोगीबील (डिब्रूगढ़) तक सबसे लंबी जल यात्रा कराएगी.
ये यात्रा कुल 3200 किलोमीटर की होगी. 51 दिनों का यह सफर भारत व बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से गुजरेगा.
क्रूज़ पर गीत संगीत ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम आदि की भी सुविधाएं होंगी. और डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.