व्हाइट हाउस में PM मोदी, बाइडेन के साथ फैमिली डिनर और उपहार, देखें फोटो

22 June 2023

अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन डीसी में हैं. व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के लिए खास प्राइवेट डिनर प्लान किया गया.

PM Modi US Visit

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी ने पीएम मोदी का स्वागत किया.

PM Modi US Visit

इस फैमिली डिनर में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए गुजराती गरबा का आयोजन किया गया.

PM Modi US Visit

इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को कुछ खास चीजें गिफ्ट की हैं.

PM Modi US Visit

पीएम मोदी ने पंजाब का घी, राजस्थान का हाथ से बनाया हुआ 24 कैरेट हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का गिफ्ट किया.

Ghee from Punjab

बाइडेन को 99.5% कैरेट चांदी का सिक्का भी गिफ्ट किया गया.

Silver Coin

इसके साथ ही महाराष्ट्र का गुड़ और उत्तराखंड के चावल भी दिए.

Jaggery from Maharashtra

पीएम मोदी ने तमिलनाडु का तिल और कर्नाटक के मैसूर का चंदन का टुकड़ा भी दिया.

Tildaan

गुजरात का नमक और भगवान गणेश की मूर्ति के साथ दीपक भी दिया गया.

idol of Ganesha

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी को प्रयोगशाला में विकसित 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड भी गिफ्ट किया.

7.5-carat green diamond

हीरे को पपीयर माचे के बक्से में दिया गया. इसे कार-ए-कलमदानी के रूप में जाना जाता है, जो कश्मीर में कागज की लुगदी और नक्काशी से तैयार किया गया.

Papier mâché

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन पीएम मोदी को कुछ खास उपहार दिए. 

PM Modi US Visit