अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन डीसी में हैं. व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के लिए खास प्राइवेट डिनर प्लान किया गया.
व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
इस फैमिली डिनर में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए गुजराती गरबा का आयोजन किया गया.
इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को कुछ खास चीजें गिफ्ट की हैं.
पीएम मोदी ने पंजाब का घी, राजस्थान का हाथ से बनाया हुआ 24 कैरेट हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का गिफ्ट किया.
बाइडेन को 99.5% कैरेट चांदी का सिक्का भी गिफ्ट किया गया.
इसके साथ ही महाराष्ट्र का गुड़ और उत्तराखंड के चावल भी दिए.
पीएम मोदी ने तमिलनाडु का तिल और कर्नाटक के मैसूर का चंदन का टुकड़ा भी दिया.
गुजरात का नमक और भगवान गणेश की मूर्ति के साथ दीपक भी दिया गया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी को प्रयोगशाला में विकसित 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड भी गिफ्ट किया.
हीरे को पपीयर माचे के बक्से में दिया गया. इसे कार-ए-कलमदानी के रूप में जाना जाता है, जो कश्मीर में कागज की लुगदी और नक्काशी से तैयार किया गया.
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन पीएम मोदी को कुछ खास उपहार दिए.