03 March 2025
aajtak.in
प्रधानमंत्री मोदी ने की आज गिर नेशनल पार्क में सफारी की. वो'वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे' पर गिर नेशनल पार्क पहुंचे.
Credit: Credit name
पीएम बनने के बाद मोदी ने गिर में पहली बार सफारी की. इस दौरान पीएम मोदी फोटोग्राफी करते भी दिखाई दिए.
Credit: Credit name
उन्होंने ये फोटो x पर शेयर भी किए. ये पीएम मोदी के कैमरे से ली गई तस्वीरें हैं.
Credit: Narendra Modi
जिसका कैप्शन उन्होंने 'गिर में शेर और शेरनियाँ!' लिखा.
Credit: Narendra Modi
इससे पहले उन्होंने लॉयन सफारी का एक वीडियो भी शेयर किया है.
Credit: Narendra Modi
बता दें कि गिर सेंक्चुरी में 674 शेर रहते हैं, जो एशियाटिक लायंस के रूप में जाने जाते हैं.
Credit: Narendra Modi
देश-विदेश में एशियाई शेरों के लिए जूनागढ़ जिले का ये गिर नेशनल पार्क मशहूर है.
Credit: Credit name
2020 में हुई शेरों की गणना के मुताबिक, यहां 650 से ज्यादा शेर मौजूद हैं.
Credit: Credit name