शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर कीं गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें

03 March 2025

aajtak.in

प्रधानमंत्री मोदी ने की आज गिर नेशनल पार्क में सफारी की. वो'वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे' पर गिर नेशनल पार्क पहुंचे.

Credit: Credit name

पीएम बनने के बाद मोदी ने गिर में पहली बार सफारी की. इस दौरान पीएम मोदी फोटोग्राफी करते भी दिखाई दिए.

Credit: Credit name

उन्होंने ये फोटो x पर शेयर भी किए. ये पीएम मोदी के कैमरे से ली गई तस्वीरें हैं.

Credit: Narendra Modi

जिसका कैप्शन उन्होंने 'गिर में शेर और शेरनियाँ!' लिखा.

Credit: Narendra Modi

इससे पहले उन्होंने लॉयन सफारी का एक वीडियो भी शेयर किया है.

Credit: Narendra Modi

बता दें कि गिर सेंक्चुरी में 674 शेर रहते हैं, जो एशियाटिक लायंस के रूप में जाने जाते हैं.

Credit: Narendra Modi

देश-विदेश में एशियाई शेरों के लिए जूनागढ़ जिले का ये गिर नेशनल पार्क मशहूर है.

Credit: Credit name

2020 में हुई शेरों की गणना के मुताबिक, यहां 650 से ज्यादा शेर मौजूद हैं.

Credit: Credit name