प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों की अमेरिका यात्रा पर हैं.
अमेरिका पहुंचते ही पीएम मोदी का बेहद गर्मजोशी से स्वागत हुआ.
पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी के होटल द विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल में ठहरे हैं. आगे देखें कितना शानदार है यह होटल.
ये होटल अमेरिका के सबसे आलीशान होटलों में से एक है और व्हाइट हाउस के नजदीक है. वीडियो में देखें होटल के अंदर की झलकियां
लगभग हर अमेरिकी राष्ट्रपति यहां दूसरे देश से आने वाले नेताओं की मेजबानी करता है.
इस होटल में कुल 335 कमरे हैं. यहां कई बड़े-बड़े सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है.
होटल के क्लासिक कमरों को नेवी, आइवरी कलर, ग्रे और गोल्ड कलर का टच दिया गया है.
इन कमरों का किराया 26-28 हजार रुपये के बीच है. सुइट का एक दिन का किराया करीब 45 हजार रुपये है.
इस होटल में अलग-अलग साइज के 19 मीटिंग रूम हैं जिन्हें फेडरल स्टाइल में डिजाइन किया गया है. हर मीटिंग रूम का अपना अलग स्पेस है.
1860 में विलार्ड को अमेरिका में पहली बार जापानी प्रतिनिधिमंडल के स्वागत के लिए चुना गया. जापानी डेलिगेशन तत्कालीन राष्ट्रपति जेम्स बुकानन से मिलने वॉशिंगटन आया था.
1861 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन टायलर की अध्यक्षता में गृहयुद्ध से बचने के लिए यहां पहली बार ऐतिहासिक शांति सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
पूर्व राष्ट्रपति यूलिसिस एस ग्रांट विलार्ड लॉबी में आकर अक्सर सिगार और ब्रांडी का लुत्फ उठाते थे. यहीं से 'लॉबीस्ट' शब्द लोकप्रिय हुआ.
मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने अपना यादगार भाषण 'I Have a Dream' इसी होटल की लॉबी में बैठकर तैयार किया था.