06 Mar 2024
पीएम मोदी 6 मार्च को देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो टनल का उद्घाटन करेंगें. ये मेट्रो हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच दौड़ेगी.
अंडरवाटर मेट्रो टनल हुगली नदी के तल से 32 मीटर नीचे चलेगी. इससे लोगों के आने-जाने का समय कम होगा. यह सेक्टर V से हावड़ा तक चलेगी.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो को कितनी खूबसूरती से सजाया गया है.
इसके साथ ही हावड़ा मेट्रो स्टेशन भारत का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है. वहीं अंडरवाटर टनल से मेट्रो को 520 मीटर दूरी तय करने में सिर्फ 45 सेकेंड लगेंगे.
पीएम मोदी 6 मार्च को कोलकाता में करीब 15,400 करोड़ रुपये की कनेक्टिविटी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.