6 Mar 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 6 मार्च को कोलकाता से वर्चुअली आगरा मेट्रो का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम योगी आगरा में मौजूद रहे.
आगरा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर की मदद से यात्री ताजमहल और आगरा किले और सिंकदरा मकबरे जैसी जगहों पर सीधा मेट्रो से पहुंच सकेंगे.
सीएम योगी ने करीब 7 मिनट तक आगरा मेट्रो में सफर किया. वे ताजमहल स्टेशन से ताज ईस्ट गेट तक गए. उनके साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे.
Video: ANI
आगरा मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर में 6 किमी की दूरी पर 6 स्टेशन शामिल हैं. इनमें तीन एलिवेटेड स्टेशन हैं, जबकि बाकी के तीन अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन हैं.
इस प्रोजेक्ट की नीव 7 दिसंबर 2020 में रखी गई थी. इसके अलावा इन मेट्रो ट्रेनों में प्रति यात्री 10 रुपये से 30 रुपये तक किराया देकर यात्रा कर सकेंगे.
आम जनता के लिए आगरा मेट्रो की सेवा 7 मार्च से शुरू हो जाएगी. ये मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक संचालित की जाएगी. वहीं मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी एसएसएफ को सौंपी गई है.
बता दें कि आगरा मेट्रो परियोजना की कुल लागत 8,379 करोड़ रुपये है और इनके अंदर 25 सीसीटीवी और डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं. वहीं इनका संचालन पीएसी डिपो स्थित कंट्रोल रूम से किया जाएगा.