15 June 2024
इटली का सफल दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत वापस आ गए हैं. यहां G-7 समिट में वैश्विक नेताओं से खास मंथन हुआ.
इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ पीएम मोदी की तस्वीरें एक बार फिर इंटरनेट पर छा गई हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को हाथ जोड़कर नमस्ते किया.
लेकिन G7 समिट की साइडलाइन फोटोज में मेलोनी पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेती भी नजर आई.
इसके अलावा पीएम मोदी की कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस के साथ की तस्वीर भी चर्चा का विषय रही.
PM मोदी कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस से गले लगाकर मिले.
वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन के साथ पीएम मोदी की दोस्ती की झलकियां यहां भी देखने को मिलीं.
इस मुलाकात पर पीएम मोदी ने कहा-भारत और अमेरिका वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.
पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान मोदी और ट्रूडो दोनों एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन करते देखे गए.
इसके अलावा पीएम मोदी की ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई.
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई, इसमें 'मेक इन इंडिया' पर चर्चा हुई.
पीएम मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की और भारत में लक्षित पांच ट्रिलियन येन के निवेश के साथ मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना पर चर्चा की.