इटली की PM जियॉर्जिया मेलोनी बोलीं- मोदी इज मोस्ट लवेबल
By Amit Raikwar
03 February, 2023
रायसीना डायलॉग का 8वां संस्करण गुरुवार से
दिल्ली में शुरू हुआ. इसकी चीफ गेस्ट इटली की
PM जियॉर्जिया मेलोनी हैं.
दिल्ली के हैदराबाद हाउस में इटली की
प्रधानमंत्री मेलोनी ने PM नरेंद्र मोदी के
साथ द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत की.
जियॉर्जिया मेलोनी ने कहा- PM मोदी
दुनिया के सबसे चहेते नेता हैं और यह भी
साबित हो चुका है कि वो कितने बड़े लीडर
हैं.
ये बातें सुनकर दूसरे डायस पर खड़े मोदी हंसते
नजर आए. यहां मोदी ने भारत और इटली के
बीच स्टार्ट-अप ब्रिज का ऐलान किया.
मोदी ने कहा- हमारे डिप्लोमेटिक रिलेशंस
75 साल से हैं, लेकिन अब तक डिफेंस
रिलेशंस नहीं थे. अब इसकी भी
शुरुआत कर रहे हैं.
मेलोनी ने कहा- भारत के साथ हमारे
रिश्ते बेहद मजबूत हैं. हम स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप बनाए रखने के लिए काम
करते रहेंगे.
ये भी देखें
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos
बारिश के बाद से 'साफ' हुई दिल्ली की हवा, जानें अपने शहर का AQI