PHOTOS... सीएम योगी की बहन से मिलीं पीएम की बहन बसंती बेन
By Aajtak.in
5 August 2023
सावन में तीर्थनगरी ऋषिकेश से सटे पौड़ी के नीलकंठ मंदिर में शिवभक्तों को तांता लगता है.
भारी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों के लोग यहां पहुंचते हैं.
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन पति हंसमुख व अन्य लोगों के साथ दर्शन करने पहुंचीं.
इसके बाद बसंती बेन कोठार गांव स्थित पार्वती मंदिर पहुंचीं.
यहां उन्होंने मंदिर परिसर में संचालित दुकान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि देवी से भी मुलाकात की.
उन्होंने परिवार के लोगों का हाल जाना. इसके साथ ही अन्य विषयों पर भी चर्चा की.
ये भी देखें
दिल्ली में आज 200 से भी कम AQI, जानें आपके शहर में कैसा है प्रदूषण का स्तर
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
दिल्ली में AQI 197, एयर क्वालिटी में सुधार, जानें अन्य शहरों का हाल
दिल्ली-NCR सहित इन जगहों पर होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल