काला चश्मा, वायु सेना की ड्रेस...तेजस में पीएम मोदी ने भरी उड़ान, देखें VIDEO

25 Nov 2023

प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के दौरे के दौरान लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी है.

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा,  “मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं. 

तस्वीरों में पीएम मोदी वायु सेना की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. पीएमओ के मुताबिक, उन्होंने तेजस की मैन्यूफैक्चिरिंग हब का निरीक्षण किया.

भारतीय वायु सेना ने हाल ही में 12 उन्नत Su-30MKI लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए सरकार के स्वामित्व वाली HAL को एक टेंडर जारी किया था.

मोदी सरकार ने रक्षा तैयारियों को बढ़ाने और स्वदेशीकरण के लिए जो बड़े कदम उठाए हैं उनमें तेजस विमान भी शामिल है.  

विमान का पहला संस्करण 2016 में एयरफोर्स में शामिल किया गया था.