यूक्रेन पहुंचे PM मोदी, भारत माता की जय के नारों से हुआ ग्रैंड वेलकम, देखें वीडियो

23 August 2024

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार यूक्रेन के दौरे पर हैं. पूरी दुनिया की निगाहें पीएम मोदी के इस यूक्रेन दौरे पर हैं.

कीव में पीएम मोदी का स्वागत भारतीयों ने खूब उत्साह और उमंग के साथ किया है.

भारतीय समुदाय के संबोधन के बाद पीएम मोदी की राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात भी होनी है. 

इस मुलाकात में युद्ध रोकने और शांति बहाली को सबसे अहम लक्ष्य बताया जा रहा है.

लेकिन इसके अलावा भारत और यूक्रेन के रिश्तों को और मजबूत करने के लिए कई आपसी और बहुपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की संभावना है.