पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स पाने का मौका! जानिए डिटेल्स
पीएम मोदी को हर साल जो गिफ्ट मिलते है , उनकी हर साल नीलामी की जाती हैं. इस रकम को विशेष कार्यों में खर्च किया जाता है.
2022 में 1222 गिफ्ट आइटम को ऑक्शन के लिए रखा गया है. इसमें बेस प्राइस तय होता है और उसके बाद ऊपर की बोली लगाते हैं.
ऑक्शन से हासिल रकम नमामि गंगे प्रोजेक्ट में जाएगी. पीएम को मिले इन गिफ्ट्स की नीलामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी.
जिन उपहारों की नीलामी की जा रही है, उनमें मधुबनी पेंटिंग से लेकर शतरंज ओलंपियाड में पेश किए गए शतरंज सेट तक शामिल हैं.
ऑक्शन में कॉमनवेल्थ, ओलंपिक विजेता खिलाड़ियों द्वारा दिए गए गिफ्ट भी शामिल हैं. कलाकृति, मूर्तियों को भी शामिल किया गया है.
सबसे कम 100 रुपए से लेकर 5 लाख तक के गिफ्ट आइटम हैं. बेस प्राइस के हिसाब से कुल ढाई करोड़ के गिफ्ट्स की नीलामी होगी.
इन उपहारों की कीमत और बाकी जानकारी pmmementos.gov.in पर होगी. वेबसाइट पर इन्हें देख बोली लगा सकते हैं.
संस्कृति मंत्रालय ने पिछले साल नीलामी से करीब 16 करोड़ रुपए अर्जित किए थे. तब 1300 से अधिक वस्तुओं की नीलामी की गई थी,