5 April, 2022

कौन हैं सुधा यादव? मोदी ने 11 रुपये देकर लड़वाया था चुनाव

2024 लोकसभा के लिए बीजेपी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं.

Pic credit: aajtak.in

इसी क्रम में बीजेपी ने अपने संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति में बड़ा फेरबदल किया है.

Pic credit: aajtak.in

बीजेपी ने अपने संसदीय और केंद्रीय चुनाव समिति से नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को बाहर कर दिया है.

Pic credit: aajtak.in

 बोर्ड में शामिल हुईं एक मात्र महिला सदस्य डॉ. सुधा यादव भी चर्चा के केंद्र में हैं.

Pic credit: @drsudhayadavBJP twitter

बता दें कि सुधा यादव से पहले बोर्ड में एकमात्र महिला सदस्य स्वर्गीय सुषमा स्वराज हुआ करती थीं .

Pic credit: aajtak.in

सुधा के पति बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट थे और करगिल युद्ध में ही शहीद हुए थे. 

Pic credit: @drsudhayadavBJP twitter

इन सबके बीच सुधा ने राजनीति में कभी कदम रखने का सोचा भी नहीं था.

Pic credit: @drsudhayadavBJP twitter

उस वक्त नरेंद्र मोदी हरियाणा बीजेपी के प्रभारी हुआ करते थे.

Pic credit: aajtak.in

1999 के लोकसभा चुनावों में  महेंद्रगढ़ की लोकसभा सीट से बीजेपी को राव इंद्रजीत सिंह के खिलाफ सुधा यादव जैसा कोई तगड़ा प्रत्याशी चाहिए था.

Pic credit: @drsudhayadavBJP twitter

नरेंद्र मोदी  ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं को सुधा यादव का नाम सुझाया. 

Pic credit: aajtak.in

सुधा चुनाव नहीं लड़ना चाहती थीं लेकिन नरेंद्र मोदी ने उनसे चुनाव लड़ने की हामी भरवा ली.

Pic credit: @drsudhayadavBJP twitter

समर्थन स्वरूप उन्होंने अपनी मां से आशीर्वाद में मिले ग्यारह रुपए भी उन्हें चुनाव प्रचार के लिए दिए.

Video credit: @drsudhayadavBJP twitter

इस दौरान नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सुधा को चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद की भी अपील की.

Pic credit: aajtak.in

आधे घंटे के अंदर वहां लाखों रुपए जुट गए. आखिरकार ये मेहनत रंग लाई, सुधा चुनाव जीत गईं. 

Pic credit: @drsudhayadavBJP twitter
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More