प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन पर केरल की पहली वंदे भारत को झंडी दिखाकर रवाना किया.
Pic Credit: urf7i/instagramतिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर, प्रधानमंत्री ने तिरुवनंतपुरम - कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस का निरीक्षण किया.
वंदे भारत ट्रेन के रवाना होने से पहले आयोजन सथल पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए. कलाकारों ने मोहिनीअट्टम नृत्य पर प्रस्तुति दी.
वंदे भारत ट्रेन के निरीक्षण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बच्चों से मुलाकात की. पीएम को अपने बीच पाकर बच्चे बेहद खुश नजर आए.
एक बच्ची ने पीएम मोदी को गीत सुनाया. बच्चों ने पीएम को हाथ से बनाए पोस्टर भेंट किए. एक बच्चे ने पीएम को हिंदी कविता सुनवाई.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रेन के चालक दल के साथ भी बातचीत की.
यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पत्तनमतिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों को कवर करेगी.
पीएम ने ट्वीट किया, "केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना किया, जो तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक रेल-परिवहन संपर्क बढ़ाएगी."
प्रधानमंत्री के साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे.