19 Jan, 2023 By: Aajtak.in

पीएम मोदी ने यहां दी मेट्रो की सौगात, देखें कितनी शानदार

मुंबईकरों को बड़ी सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दो नई मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया. 

पीएम मोदी ने मेट्रो लाइन 2ए और 7 का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इन मेट्रो लाइन की नींव साल 2015 में रखी थीं. 

मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने मेट्रो की सवारी भी की. इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनके साथ रहे.

पीएम मोदी ने गुंडावली और मोगरा स्टेशनों के बीच मेट्रो में यात्रा की और इस दौरान युवाओं, महिलाओं और मेट्रो रेल कर्मचारियों से
 बातचीत की.

मेट्रो की इन दो लाइन की शुरुआत दहिसर से डीएन नागर और अंधेरी से दहिसर तक के यात्रियों को सुविधा मिलेगी. 

इस प्रोजेक्ट को 12,600 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. मेट्रो लाइन 2ए दहिसर ईस्ट से डीएन नागर को जोड़ेगी. 

इस लाइन पर चलने वाली मेट्रो से दहिसर ईस्ट से डीएन नागर आने-जाने वाले लोगों का सफर आसान होगा. 

इसके अलावा, मेट्रो 7 (रेड लाइन) अंधेरी ईस्ट से दहिसर ईस्ट को जोड़ेगी. इसकी लंबाई करीब 16.5 किलोमीटर है. 

बता दें, येलो और रेड लाइन पर दौड़ने वाली ये दोनों ही नई मेट्रो भारत में बनाई गई हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपनी मुंबई यात्रा के दौरान 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन किया.