महाराणा प्रताप की धरती पर 'मेवाड़' की पगड़ी में मोदी, पूजा-पाठ से रोड शो तक की तस्वीरें

02 October 2023

Credit: aajtak.in

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक्टिव मोड में है.

हालांकि, अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से किसी भी तरह की चुनावी कार्यक्रम घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उससे पहले ही पीएम मोदी भी मैदान में उतर चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन राज्यों में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. 

पीएम मोदी ने आज यानी 2 अक्टूबर को राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रोड शो किया.

रोड शो के बाद भी पीएम मोदी ने रैली को भी संबोधित किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी गहलोत सरकार पर जमकर गरजे.

महाराणा प्रताप की धरती पर प्रधानमंत्री मोदी अलग लुक में दिखाई दिए.

इस दौरान पीएम मोदी सिर पर मेवाड़ी पगड़ी पहने नजर आए.

बता दें कि रोड शो और रैली से पहले पीएम मोदी ने चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर में दर्शन किए