समंदर पर बना ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज, सामने आया वीडियो

20 Feb 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 फरवरी को द्वारका में स्थित ओखा-बेट द्वारका सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.

Image: ANI

वीडियो में आप देख सकते हैं कि समुद्र पर बना हुआ ये ब्रिज पूरी तरह बनकर तैयार है. 

Video: ANI

इस ब्रिज की लंबाई 2.75 किलो मीटर है. ये ओखा गांव को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ेगा, जिससे दोनों की दूरी काफी घट जाएगी. 

Image: ANI

अब तक ओखा से बेट द्वारका जाने के लिए बोट से जाना पड़ता था, लेकिन इस ब्रिज के बन जाने से लोग रोड के द्वारा आवागमन कर सकेंगे. 

Image: ANI

इस ब्रिज पर टूरिस्ट गैलरी भी बनाई गई है, जहां से पर्यटक समुद्र के अलावा डूबते सूरज को भी देख सकेंगे.

Image: ANI

पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट की नींव साल 2017 में रखी थी. वहीं, इस ब्रिज को बनाने में करीब 962 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. 

Image: ANI