मां के जाने का दर्द, ड्यूटी पर मोदी! वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का शुक्रवार को निधन हो गया.
हीराबा की उम्र 100 वर्ष थी. पीएम मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी.
हालांकि, मां के जाने के दर्द के बीच पीएम मोदी ड्यूटी भी नहीं भूले.
पीएम हावड़ा-जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मौजूद रहे.
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम की मां को श्रद्धांजलि दी और उन्हें कार्यक्रम में मौजूद रहने के लिए शुक्रिया कहा.
पीएम मोदी ने वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी तक का सफर लगभग 7.5 घंटे में पूरा करेगी. अन्य ट्रेनों की तुलना में तीन घंटे पहले ही तय कर लेगी.
यह ट्रेन बरसोई, मालदा और बोलपुर इन तीन जगहों पर रुकेगी. इस सेमी-हाईस्पीड ट्रेन में सभी तरह की सुविधाएं हैं.
इस ट्रेन के किराए के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि किराया इस रूट पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस से ज्यादा होगा.
मोदी कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का भी उद्घाटन करेंगे. इनके अलावा वह न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन (एनजेपी) के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे.