Byline: Doshi Brijeshbhai
पीएम नरेंद्र मोदी 27 और 28 जुलाई को गुजरात दौरे पर रहेंगे. यहां पीएम मोदी सौराष्ट्र को 1400 करोड़ के नए एयरपोर्ट की भेंट देंगे.
साथ ही, सेमीकोन इंडिया कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन भी करेंगे. 27 जुलाई दोपहर को पीएम मोदी राजस्थान से सीधे राजकोट के हीरासर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उसका विधिवत लोकार्पण करेंगे.
इस एयरपोर्ट का शिलान्यास पीएम मोदी ने साल 2017 मे किया था. इसी के साथ, सौराष्ट्र को पहला इंटरनेशनल एयरपोर्ट मिलने जा रहा है.
यह एयरपोर्ट अहमदाबाद - राजकोट हाईवे पर है और 1032 हेक्टेयर में फैला है. इस एयरपोर्ट पर14 पार्किंग स्टैंड, सात बोर्डिंग गेट, तीन एरोब्रिज, तीन कन्वेयर बेल्ट होंगी.
यह अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डा होने के कारण यहां 2 कस्टम काउंटर और 8 इमिग्रेशन काउंटर भी होंगे. पिछले 2 महीने से एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट के टेक ऑफ और लैडिंग की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है.
बोइंग 737 से बड़े जंबो विमान भी इस एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे और यह गुजरात का सबसे लंबे रनवे वाला एयरपोर्ट बन जाएगा.