16 Sep 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद मेट्रो रेल एक्सटेंशन के दूसरे चरण का उद्घाटन किया.
इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन के बाद सेक्शन 1 मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया.
आपको बता दें कि नमो भारत रैपिड रेल का निर्माण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर किया गया है.
पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने वाली वंदे मेट्रो कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट से बनारस और दुर्ग से विशाखापट्टनम सहित कई रूट्स पर चलेंगी.
पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी और दिल्ली के बीच चलेगी. मेट्रो का यह रूट अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगा.
मुसाफिर मात्र 35 रुपये की लागत पर एक घंटे के भीतर अहमदाबाद के वासना एपीएमसी से गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी पहुंच सकते हैं.
पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो सर्विस 9 स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी. यह 5.45 घंटे में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.