एक स्पेशल सेल्फी... क्यों चर्चा में है पीएम  मोदी की ये तस्वीर

By Aajtak.in

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को  चेन्नई के दौरे पर गए थे जहां  उन्होंने एक स्पेशल सेल्फी ली.

PM ने इस सेल्फी को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया जिसके  बाद यह तस्वीर वायरल हो रही है.

PM मोदी ने सेल्फी शेयर करते हुए बताया, 'चेन्नई में मेरी मुलाकात थिरु एस. मणिकंदन से हुई. वो BJP के समर्पित कार्यकर्ता हैं.'

मोदी ने कहा वो इरोड क्षेत्र के कार्यकर्ता  हैं और बूथ अध्यक्ष के तौर पर  पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने मणिकंदन को लेकर बताया, वो दिव्यांग हैं और दुकान चलाते हैं. 

PM ने मणिकंदन की तारीफ करते हुए लिखा, सबसे प्रेरक पहलू ये है कि वो आमदनी का बड़ा हिस्सा BJP को देते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई दौरे  के दौरान एयरपोर्ट के नए  टर्मिनल का शुभारंभ भी किया.

इसके अलावा उन्होंने तमिलनाडु को वंदे भारत एक्सप्रेस का भी तोहफा दिया.