02 Oct 2024
आज पूरे देश में गांधी जयंती मनाई जा रही है. इस वर्ष महात्मा गांधी की 155वीं जयंती है. पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी.
आज गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और सभी लोगों से स्वच्छता मुहिम का हिस्सा बनने का आग्रह भी किया.
पीएम मोदी ने कहा कि अगर सभी देशवासी स्वच्छता का महत्व समझेंगे तो इस पहल से 'स्वच्छ भारत' की भावना और मजबूत होगी.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर झाड़ू लगा रहे हैं. साथ ही उन्होंने खुद कचरे को उठाकर डस्टबिन में फेंका और छात्रों को साफ-सफाई का महत्व समझाया.