5 Mar 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 6 मार्च को कोलकाता में तीन मेट्रो परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे.
कोलकाता में निर्मित देश की पहली अंडर-रिवर मेट्रो सुरंग हुगली नदी के नीचे बनी है, जो हावड़ा मैदान को एस्प्लेनेड से जोड़ती है.
इसी के साथ पीएम मोदी कोलकाता के सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातला-माझेरहाट खंड का भी उद्धाटन करेंगे.
हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो लाइन भारत की पहली ऐसी परिवहन सुरंग है, जो नदी के नीचे बनी हुई है. इससे मेट्रो को 520 मीटर दूरी तय करने में सिर्फ 45 सेकेंड लगेंगे.
वहीं हावड़ा मेट्रो स्टेशन देश का सबसे गहरा स्टेशन है. इसकी गहराई सतह से 33 मीटर नीचे है.
इसके अलावा माझेरहाट मेट्रो स्टेशन की बात करें तो ये रेलवे लाइनों, प्लेटफार्मों और नहर के पार बना काफी ऊंचा मेट्रो स्टेशन है.
पीएम मोदी कल कोलकाता में करीब 15,400 करोड़ रुपये की कनेक्टिविटी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.