पवित्र शहर वाराणसी में गंगा पार रेत पर आध्यात्मिक टेंट सिटी बनकर पूरी तरह तैयार है.
3 एकड़ जमीन पर बनी ये टेंट सिटी पर्यटकों को इस धार्मिक नगरी का अहसास कराएगी.
आधुनिक सुविधाओं वाली इस टेंट सिटी का उद्घाटन पीएम मोदी 13 जनवरी को करेंगे.
आम पर्यटक टेंट सिटी के धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से 15 जनवरी से रूबरू होंगे.
यह टेंट सिटी रामनगर इलाके में अस्सी घाट के सामने तैयार की गई है, जो मई 2023 तक खुली रहेगी.
टेंट सिटी में पर्यटक वाराणसी के जायके का स्वाद भी उठाएंगे. यहां नाश्ते से लेकर खाने का इंतजाम है.
इसके अलावा, लोग सुबह से लेकर शाम तक बनारस घराने के संगीत का लुत्फ भी उठा सकेंगे.
यात्रियों की सुविधा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा. यहां योगा और मेडिटेशन सेंटर भी होगा.
इस क्षेत्र में मीट और शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा. वाराणसी के हस्तकला भी पर्यटकों को लुभाएगी.